चिया सीड्स के 7 अद्भुत फ़ायदे,  : chia seeds benefits in hindi

all images via canva

भरपूर मात्र मे  फाइबर 

Arrow

आहार में फाइबर पाने का चिया बीज एक सर्वोत्तम मार्ग है। चिया बीज को पानी में डालते ही वो फूलने लगता है और स्थिर होके जेल जैसा बन जाता है, इस वजह से आपको लंबे समय तक पेट भर हुआ लगता है।

                 ©by iuliia_n from Getty Imagesvia canva

प्रोटीन से भरपूर

Arrow

चिया बीज वजन घटाने के प्रक्रिया मे मांसपेशियों को संतुलित रखता है। क्यूकी चिया बीज प्रोटीन का कीमती स्रोत है

                    ©Maki Ochoa from corelens via canva

अंटीऑक्सीडेंट  प्रॉपर्टिज

Arrow

चिया बीज में अंटीऑक्सीडेंट की भरमार होती है, इसके वजह से स्किन में सुधार आता है और ऐजिंग की प्रक्रिया को धीमा कर देता है।

                                         ©Muk Photocanva via canva

हड्डियों को  मजबूती

Arrow

उचित मात्र में कॅल्शियम होने की वजह से यह हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है , और  आस्टिओपोरोसिस जैसी बीमारी को दूर रखने मे सहाय्यक होता है।

                             ©egal from Getty Images via canva

ब्लड शुगर कंट्रोल करता 

Arrow

चिया के बीज पानी में भिगो कर् खाने से ब्लड शुगर कंट्रोल में रहेता है। शरीर को दिनभर स्फूर्ति मिलती है। 

                              ©Yana Gayvoronskaya via canva

इम्यूनिटी बूस्टर 

Arrow

पोषक तत्वों की मात्रा चियाे बीज के अंदर होती है, इसकी वजह से इम्यून सिस्टीम में बढ़ावा मिलता है 

©Olga Mazyarkina from Getty Images via canva

हृदय रोग में उपयुक्त

Arrow

ओमेगा -3 फैट के तत्व इस बीज के अंदर पाया जाता है , जो हृदय रोग में उपयुक्त साबित होता है। 

©komargallery from Getty Images Signature via canva

वैधानिक चेतावनी

Arrow

यह जानकारी केवल शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए है, यह डॉक्टर की सलाह का विकल्प नहीं है। किसी भी नए आहार या उपाय को शुरू करने से पहले चिकित्सक से परामर्श करें। लेमन वॉटर और चिया सीड्स के प्रभाव व्यक्ति-विशेष पर भिन्न हो सकते हैं। अगर किसी दुष्प्रभाव का अनुभव हो, तो तुरंत इसका सेवन बंद करें और डॉक्टर से संपर्क करें।

©egal from Getty Images via canva

chiya seeds with Lamon water benefits in hindi: चिया सीड्स और नींबू पानी एक साथ पिने से मिलने वाले फायदे

image  ©George dolgikh via canva