Gold price in India: फिर से चमका सोना, 76000 को छू कर बनाया नया रिकार्ड

Gold price in India: फिर से चमका सोना, 76000 को छू कर बनाया नया रिकार्ड

सोने की किंमत लगातार नए नए ऊंचाइयों को छू रही है। एक्सपर्ट का मानना है, की सोने की किंमते बढ़ने की दो-तीन कारण है जिसमे एक तो देश में चल रहे त्योहार, उसके बाद आनेवला शादियों का मौसम और ईरान-इस्राएल, रशिया-उक्रेन का चल रहा युद्ध, इसका कारण है।

विश्वभर में सोने की कीमतों में उछाल

सोने की किंमतों में जगभर से भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। है। इस समय विश्व मे दो युद्ध चल रहे है, ऐसे समय पर निवेशकों का बाजार से भरोसा उठ गया है और वो सोने को निवेश का विकल्प मान रहे है। जभी भी कोई संकट की घड़ी आती है, तो ऐसे समय पर लोग सोने को सबसे सुरक्षित निवेश का साधन मानते है। यूक्रेन-रशिया का युद्ध छिड़ गया तोह भारत में सोने के किंमतों में 8 प्रतिशत की वृद्धि आयी थी। ठीक वैसे ही अब इस्राइल और ईरान के बीच जो युद्ध चल रहा है, उसके चलते फिर से सोने में उछाल आया है।

फिच सॉल्यूशन्स यूनिट की रेसर्च (बी.एम. आए.),गोल्डमैन सैक्स् और सिटी ग्रुप इन संस्थाओ के अनुमन से सोने की किंमत इस साल के अंततक अंतरराष्ट्रिय बाजार मे सोने का भाव 3000 डॉलर प्रति औंस जा सकता है।

अमेरिका मे फेडरल रिजर्व बैंक ने भी ब्याजदारों मे 0.6 की कटोती की है, इससे डॉलर कमजोर और सोना मजबूत हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार के निवेशक भी सोने को निवेश का अच्छा जरिया मान रहे है।

sone ka bhav gold price in india
sone ka bhav ©Nawalescape from pixabay via canva

सोना खरीदा में रिसर्वे बैंक दुनिया में दूसरे स्थान पर

डब्लूजीसी अनुसार, रिसर्वे बैंक मे हालही मे अंतरराष्ट्रीय बाजार से अगस्त महीने तक 45 टन सोना खरीद कीया। उनके अनुसार टर्की सोना खरीदने में दुनिया के पहिले स्थान पर आता है। इसके बाद भारत सोना खरीद के मामले मे टर्की देश के बाद दूसरी स्थान पर आया।  

विशेषज्ञों की राय में सोना 85,000 पार करने की आशंका

केंद्र सरकार ने सोने के आयात कर में 6 प्रतिशत कटोती की थी, तब सोने की किंमतों में रु. 5,000 तक गिरावट दर्ज की गई थी और आयात में बढ़ोत्तरी हो गयी । विशेषज्ञों के अनुसार, त्योहार के चलते और शादी का सीजन को देखते हुए, साल के अंत तक भारत में सोने का भाव मे बढ़ोत्तरी होके 85,600 रुपए प्रति 10 ग्राम हो सकता है।  

image source – © lerbank-bbk22 via canva and nawlescape for pixabay via canva

Leave a Comment